ऑप्टिकल फाइबर केबल लोगों के लिए बने मुसीबत

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा इंटरनेट के केबल का खुला बिछाया गया जाल दुकानदारों तथा आम जन की परेशानी का कारण बन गया है । इंटरनेट वाई फाई ऑप्टिकल केबल सरकारी विद्युत पोल पर बंधे ढीले होकर नीचे लटकते रहते है, व्यापारियों ने बताया कि आने जाने वाले लोगों के सिर में लग जाते है या फिर लोग इस केबल में उलझ कर गिर जाते है।

खबरें और भी हैं...