विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बौद्धिक अक्षम बच्चों के लिए स्वास्थ्य स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन

मसरुर खान/शावेज़ नकवी

इटावा। ओलम्पिक भारत उत्तर प्रदेश तथा समेकित शिक्षा, इटावा तथा लायन्स क्लब, इटावा के तत्वाधान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्पेशल ओलम्पिक भारत द्वारा ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस को देश के 75 जनपदों में बौद्धिक अक्षम बच्चों के लिए स्वास्थ्य स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। उक्त के क्रम में जनपद में भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री उमानाथ के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्रीमती अर्चना सिन्हा द्वारा महात्मा ज्योतिबाफूले स्पोर्ट्स स्टेडियम, इटावामें 200 से अधिकबौद्धिक अक्षम बच्चों के लिए स्वास्थ्य स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने मॉ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए अर्चना सिन्हा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बौद्धिक अक्षम बच्चों का स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हुआ और फन गेम व खेलकूद कार्यक्रम भी हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि समेकित शिक्षा सार्थक प्रयास है। बच्चों ने फन गेम, बैलेन्सिग गेम, अम्बेला गेम में अच्छा प्रदर्शन किया। बच्चों के द्वारा बहुत ही अच्छा प्रयास किया गया। अर्चना सिन्हा द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। बच्चों के दिव्यागता प्रमाण-पत्र बनने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो आप तत्काल सम्पर्क करें। सभी बच्चों का प्रमाण-पत्र बनना चाहिए। समेकित शिक्षा में कार्यरत सभी विशेष शिक्षक का कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर विशेष शिक्षक पहलाद कुमार तथा सत्यनारायण प्रसाद को जिलाधिकारी महोदया द्वारा उत्कृष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग में लायन्स क्लब के अध्यक्ष अतुल भार्गव तथा आर0एन0 वर्मा, अरूण वर्मा, आशीष वर्मा, मनीष गुप्ता, गौरव पोरवाल, डा0 मोहित श्रीवास्तव, डा0 एस0सी0 गुप्ता, अनुष अग्रवाल, श्रीमन नारायण तिवारी, शैलेष पाठक का रहा। कार्यक्रम का संचालन देश दीपक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में अर्चना सिन्हा ने बताया कि आपके अथक प्रयास से इस वर्ष अत्यधिक बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया। प्रमाण-पत्र प्राप्त होने के उपरान्त ही समेकित शिक्षा के अन्तर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की सुविधायें प्राप्त कर पायेगे। कैम्प को सफल बनाने में समेकित शिक्षा से समस्त स्पेशल एजूकेटर्स अनिल कुमार अवधेश सिंह, रामकुमार, साधना मिश्रा, अवधेश कुमार, ओम प्रकाश, अशोक कुमार, सुनील कुमार, अनिमेश कुमार,ऑसियल स्टाफ में राजेश जादौन, अमित कुमार, वेद प्रकाश, संजेश कुमार, ए0पी0 यादव, तथा 97 वालिन्टियर स्टाफ उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें