भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद– जीटी रोड स्थित स्वरूप पार्क के प्रागण में रविवार को प्रमुख लोगों ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राम दुलार यादव ने किया।आयोजन हाजी मोहम्मद सलाम ने संचालन सुरेश भारद्वाज ने किया। शिक्षाविद रामदुलार यादव ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने रामायण की रचना की, देश समाज को संदेश दिया कि हमें मित्र भाई माता पिता पत्नी पुत्र और गुरु से सद व्यवहार करना चाहिए, समाज में अन्याय अत्याचार अनाचार शोषण किसी प्राणी का नहीं करना चाहिए, जो नफरत फैला दूसरों को कष्ट देते हैं वह कभी भी प्रतिष्ठा प्राप्त नहीं कर सकते बाल्मीकि द्वारा रचित रामायण पहला महाकाव्य है जिसमे नायक राम की मर्यादा पुरुषोत्तम उदात्त गुणों से युक्त वर्णित किया गया है। हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज में सद्भाव भाईचारा स्थापित करना चाहिए।बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम के बारे में समाजवादी चिंतक ने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत लगन और विलक्षण प्रतिभा से उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचार और कारवां को आगे बढ़ाने का कार्य किया तथा तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चला पिछड़ों दलितों में राजनीतिक चेतना पैदा की कुछ प्रतिवादी ताकते उन्हें बड़ी जातियों का दश्मन मानती थी लेकिन मेरा मानना है कि वह सामंतवादी शोषणकारी ताकतों के विरोधी थे जो कमजोर वर्गों का हर तरह का मानसिक और आर्थिक शोषण करते हैं विषमता फैला ऊंच-नीच का भेद करते हैं, सत्ता पर एकाधिकार रखना चाहते थे। उनका कहना था कि जितनी जिनकी संख्या भारी उतनी उनकी भागीदारी इससे यह सिद्ध होता है कि वह सभी को समान समझते थे वह किसी भी जाति के विरोधी नहीं थे।
जो समाज में सहयोग से कार्य करते हैं उन्होंने 1984 में राजनीतिक पार्टी की स्थापना कर अपने कौशल से उत्तर प्रदेश में सत्ता के शिखर पर पहुंचाने का कार्य किया हमें उनकी मेहनत से प्रेरणा ले समाज को संगठित करना चाहिए। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में शामिल रहे सुनील सिंह, राजू, महेश, पंकज सिंह, नीतीश कुमार, राकेश रोशन, रमेश, राजेश यादव, रमेश लालमन, विजय भारद्वाज, पंडित विनोद त्रिपाठी, अमृतलाल चौरसिया, दयाल शर्मा, हरिकिशन, अमरनाथ, भरत यादव, आनंद, जोगेश्वर,पिंटू, राणा सिंह, विजय वीर, राम जी, गुलजार, दिलीप यादव, प्रेमचंद पटेल, सुरेश कुमार भारद्वाज, राम बहादुर, अमर बहादुर, हरेंद्र यादव, अरुण पटेल, फूलो, मोहम्मद सलाम, अजय, दिनेश आदि मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
I.N.D.I.A गठबंधन पर क्या बोल गए तेजस्वी यादव, कुछ ही घंटों में दी सफाई
देश, भास्कर +, राजनीति
महाकुम्भ में मां-बाप ने दान किया 3 साल का बेटा : भगवा पहन कर बना संत
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश