संयुक्त जिला चिकित्सालय में दंत, हड्डी, चर्म और नेत्र रोग व संचारी रोगों की मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन

हापुड सीएमओ डॉ0 रेखा शर्मा

नवीन गौतम/दैनिक भास्कर
हापुड़।
स्वास्थ्य विभाग की द्वारा सोमवार को दस्तोई रोड स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की रोगों की प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान करने और आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया जा रहा है। कैंप का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुज सिंह करेंगे। संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रदीप मित्तल ने बताया कैंप में दंत रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग और नेत्र रोग के साथ-साथ गैर संचारी रोगों (एनसीडी) और संचारी रोगों की जांच की जाएगी और संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श भी देंगे।
सीएमओ ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के मेगा हेल्थ कैंप का लाभ उठाएं। कैंप में चिकित्सा अधीक्षक डा. त्रिवेंद्र कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. परविंदर वर्मा और दंत रोग विशेषज्ञ डा. सपना सिंह रहेंगी। इस मौके पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके), क्षय रोग विभाग, आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के भी स्टॉल लगाए जाएंगे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रभारी डा. मयंक चौधरी, आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. मारूफ चौधरी और क्षय रोग विभाग से जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी के अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला समन्वयक परीक्षित तेवतिया आदि संबंधित योजनाओं की जानकारी देंगे।
कैंप में क्षय रोग के लिए जांच की भी व्यवस्था होगी। दो सप्ताह से अधिक खांसी, बलगम और बलगम के साथ खून आने, थकान रहने, सीने में दर्द, शाम के समय हल्का बुखार और रात में सोते समय यदि पसीना आने की शिकायत है तो यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, ऐसे में वेक्टर जनित रोगों के मामले में बढ़ जाते हैं। कैंप में वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए सलाह भी दी जाएगी और साथ यदि किसी में वेक्टर जनित बीमारी के लक्षण हैं तो उसकी जांच के साथ चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट