
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। बीआरसी कार्यालय प्रांगण में ग्राम प्रधान स्थानीय प्राधिकरण व निकाय सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्टी एवं उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष व्रन्दावन लाल गुप्ता व जिला महामंत्री दीपक चौधरी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मिशन कायाकल्प के तहत सरकारी स्कूल में बच्चों की शिक्षा में सुधार और कैसे बच्चों को अधिक से अधिक स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जाए इस पर विचार किया गया।साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी व भाजपा पदाधिकारीयों के अलावा ग्राम प्रधान,शिक्षक, शिक्षिकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।














