अमित शुक्ला
बांगरमऊ, उन्नाव। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत आज पालिका सभागार में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ब्रांड एंबेसडर धीरेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि साफ सफाई से संक्रमण जनित अधिकांश बीमारियों से बचा जा सकता है।
कार्यशाला मे जिला परियोजना प्रबंधक अभिषेक राय ने बताया कि खुशहाल एवं स्वस्थ जीवन के लिए कूड़े कचरे को तीन प्रकार से अलग अलग कर निस्तारित करें और पर्यावरण को स्वच्छ रखें। उन्होंने बताया कि हरे कूड़ेदान में गीला कूड़ा डालेंगे। जिसमें रसोई का कचरा, सब्जियों व फलों के छिलके, बचा हुआ भोजन, अंडे के छिलके, चिकन व मछली की हड्डियां, सड़े फल व सब्जियां, गंदा टिशू पेपर, चाय व काफी बैग, पत्ते के प्लेट्स, गिरी हुई पत्तियां तथा पूजा के फूल मालाएं जैसी अन्य वस्तुएं हैं। जबकि नीले कूड़ेदान में सूखा कूड़ा डालेंगे। जैसे प्लास्टिक कवर व बोतलें, चिप्स, टॉफी के रैपर, प्लास्टिक के कप, दूध व दही के पैकेट, गत्ते के बॉक्स, टेट्रा पैक, पेपर कप और प्लेट धातु के कैन, रबर व थर्माकोल, प्रसाधन सामग्री तथा बाल जैसी अन्य वस्तुएं। डीपीएम राय ने बताया कि तीसरे प्रकार के कूड़े को थैला में डालेंगे। जिसमें पेंट ड्रम, सीएफएल, बल्ब, ट्यूबलाइट, अवधि समाप्त के पैकेट व बोतलें,अवधि समाप्त हो चुकी बैटरी, खराब बैटरी, प्रयुक्त सुइयां, सिरिंज, दूषित पट्टियां व बैंडेज जैसी अन्य वस्तुएं। राय ने कहा कि कूड़े के निस्तारण के लिए प्रमुख नियमों का अनुपालन करें और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखें।
अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह ने कहा कि साफ सफाई रखना हम सबका कर्तव्य है। कूड़े को इधर उधर न डालकर गड्ढों में भरकर जमीन को समतल कर सकते हैं। कूड़े से प्लास्टिक, लोहा आदि निकालकर इकट्ठा करके बेंच सकते हैं। कार्यशाला मे कई सफाई नायकों से सवाल-जवाब भी किए गए। ईओ ने जानकारी दी कि कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाए जाने का भी प्रावधान है। पालिका परिषद के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अंबेसडर धीरेंद्र कुमार शुक्ल व फजलुर्रहमान ने भी साफ सफाई के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अवर अभियंता पंकज पटेल, जलकल अवर अभियंता प्रियंका कटियार, रविंद्रबाबू, शिवलाल बाबू, मुकेश कुमार, सुनील सफाई नायक, विकास,अभिषेक पांडेय राज कुमार देव व सुरेंद्र यादव आज कर्मचारी शामिल हुए।