
सिद्धार्थनगर। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक शैक्षिक संगोष्ठी एवं निपुण विद्यालय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने भी भाग लिया।
जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर0 ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अध्यापक का काम सबसे कठिन होता है और उनके परिश्रम का परिणाम निपुण लक्ष्य प्राप्त होता है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे ईमानदारी से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें और बच्चों के घर-घर जाकर उनके अभिभावक को शिक्षा का महत्व समझाएं।

इस अवसर पर पीएमश्री पत्रिका का विमोचन, छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र की पाठ्य पुस्तकों का वितरण, एसआरजी एवं एआरपी को प्रशस्ति पत्र का वितरण, और निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।