जिला स्तरीय 14 वर्ष से कम फाइव-ऐ-साइड बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

 खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते डॉक्टर हनुमान प्रताप सिंह

भास्कर ब्यूरो

अंबेडकरनगर। दिनांक 25 जनवरी, 2022 मतदाता दिवस के अवसर पर समरत प्रशिक्षकों, कर्मचारियों एवं खिलाड़ियो को स्वय मित्रों तथा परिवार के सदस्यों को मतदान करने हेतु शपथ दिलायी गयी। इसके उपरान्त प्रशिक्षको, कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों ने एकलव्य रपोर्ट्स स्टेडियम परिसर में वृहद साफ-सफाई का अभियान चलाकर खेल परिसर में साफ-सफाई हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिनांक 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय, एकलव्य स्पोट्स स्टेडियम-अम्बेडकर नगर में प्रात:08:30 बजे झण्डा रोहण कर उपस्थित कर्मचारियों, खिलाड़ियों को संविधान की शपथ दिलाकर मिष्ठान वितरण किया गया। ततपश्चात खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों कर्मचारियों द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय 14 वर्ष से कम फाइव-ऐ-साइड बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथी श्री मृत्युन्जय सिंह, संयुक्त सचिव उ0प्र0, तैराकी संघ, श्री सुधीर चतुर्वेदी, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ, श्री मंगेश कुमार मन सचिव जिला ताइक्वान्डो संघ एवं क्रीड़ाधिकारी, आशुतोष अग्निहोत्री अम्बेडकरनगर द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता में जिले की 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में स्टेडियम ए की टीम ने सुनिल क्लब को 3-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथी डा0 हनुमान प्रताप सिंह, सचिव, जिला आलम्पिक संघ एवं सचिव जिला हॉकी संघ द्वारा सभी टीमों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। श्री हनुमान प्रताप सिंह, श्री मृत्युन्जय सिंह, श्री सुधीर चतुर्वेदी, श्री मंगेश कुमार मन एवं क्रीड़ाधिकारी, आशुतोष अग्निहोत्री छोटे बालको की हॉकी प्रतिभा देखकर अत्यधिक प्रभावित हुए और बालकों को भविष्य में ऐसे ही मेहनत से खेलते हुए जिले का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। इस शुभ अवसर पर सुनिल कुमार यादव, प्रशिक्षक जूडो, कु0 शिल्पी गौतम, प्रशिक्षिका हैण्डबाल, देशपाल सिंह, प्रशिक्षक फुटबाल, अदनान अहमद, प्रशिक्षक, हॉकी, विरेन्द्र कुमार निषाद जीवन रक्षक, रितेश कुमार श्रीवास्तव आदि कर्मचारिगण उपस्थित रहें। प्रतियोगिता के समापन पर श्री आशुतोष अग्निहोत्री क्रीड़ाधिकारी,अम्बेडकर नगर द्वारा आये हुए समस्त व्यक्तियों का आभार प्रकट किया गया।
Attachments area

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक