साया गोल्ड अवेन्यू में दो दिवसीय नवरात्री कार्निवल का आयोजन

अतुल शर्मा 

साहिबाबाद: इंदिरापुरम स्थित साया गोल्ड अवेन्यू प्रोजेक्ट पर दो दिवसीय नवरात्री कार्निवल का आयोजन किया गया | इस कार्निवल में दिल्ली एनसीआर से लगभग 500 लोगों ने हिस्सा लिया | इस दौरान बच्चों के लिए कई फन गेम्स भी आयोजित किए गए | इसमें स्प्रे टेटू, बलून शूटिंग और झूले का भी प्रबंध था जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की | इसमें बलून शूटिंग में गुरप्रीत ने सबसे ज्यादा शूटिंग किए जिसके लिए उन्हें पुरस्कार दिया गया |

कार्निवल में आये हुए लोगों को प्रोजेक्ट की भी जानकारी दी गयी जिसमें लोगों ने खासी रूचि दिखाई | वहीँ इंदिरापुरम की उपल्धियों के बारे में भी बताया गया जिसमें क्षेत्र के डेवलपमेंट जैसे स्कूल, हॉस्पिटल, पार्क, एनएच 24, दिल्ली के समीप होने के फायदे बताये गए | इस दौरान सभी बच्चों और बड़ों के लिए फ़ूड कार्निव अल भी आयोजित किया गया था जिसमें बच्चों ने कई प्रकार के व्यंजन का स्वाद चखा |

इसमें वैशाली, वसुंधरा, कौशाम्भी, मोहन नगर, राजनगर और नोएडा के कुछ भाग से भी ज्यादातर लोगों ने हिस्सा लिया | इसके साथ ही लोगों ने कई सवाल कर अपनी परेशानियों का निवारण किया | जिसमें उन्होंने सही प्रॉपर्टी में निवेश के कई प्रकरण समझे |

साया ग्रुप के सीएमडी विकास भसीन ने बताया कि नवरात्र के शुभ समय में निवेश के कई लाभ होते हैं | हमने इस नवरात्री कार्निवल के दौरान लोगों तक इंदिरापुरम की महत्ता बताने की कोशिश की है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment