आठ केन्द्रो पर लगाया गया ओटीएस मेगा शिविर

  • विधुत बकायादारांे ने योजना में कराए 2003 रजिस्टेशन

मैनपुरी। विद्युत विभाग द्वारा बकायादारों के लिए शुरु की गई एक मुश्त योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिलाने के लिए रविवार को आठ केन्द्रो पर ओटीएस योजना के तहत मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 2003 उपभोक्ताओ ने रजिस्टेशन कराए। ओटीएस योजना के लिए विद्युत विभाग द्वारा मेगा शिविर का आयोजन बेवर, करीमगंज, उपकेन्द्र लेखराजपुर के गांव सुगांव, उपकेन्द्र शमशेरगंज क्षेत्र के गांव दिवानपुर सहनी, कुसमरा उपकेन्द्र के गांव न0 पांडेय, कोसमा उपकेन्द्र के गांव नवाटेड़ा, घिरोर, उपकेन्द्र चंदीकरा के गांव कपरावली में विद्युत मेगा शिविर लगाए गए।

ज्ञात हो कि 13 मार्च तक एक मुश्त योजना में 8826 पंजीकरण हुए है। जिसके माध्यम से चार करोड़ 20 लाख रुपए का राजस्व जमा हुआ है। एक मुश्त योजना में डिवीजन प्रथम में 1259, डिवीजन द्वितीय में 3967, डिवीजन तृतीय में 3600 पंजीकरण हुए है। इस योजना में एक लाख 75 हजार उपभोक्ताओ को शामिल करने का लक्ष्य विद्युत विभाग का था। जिनपर 192 करोड रुपए बकाया था।

560 बकायादारो के काटे कनेक्शन
विद्युत विभाग की टीमों द्वारा बकाया वसूलने के लिए जिले में चलाए गए डिश कनेक्शन अभियान के तहत 560 बकायादारो के कनेक्शन काट दिए हैं। जिसके तहत डिवीजन प्रथम में 92 बकायादारांे के कनेक्शन काटे गए। जिसमें सिविल लाइन उपकेन्द्र क्षेत्र में 27, देवीरोड में 16, ज्योति रोड़ पर 16, पावर हाउस क्षेत्र में 23, करहल रोड़ पर 10 बकायादारांे के कनेक्शन काटे गए हंै। तथा डिवीजन द्वितीय में 235 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए हैं।

जिसमें उपखण्ड बेबर क्षेत्र में 40, उपखंड भोगांव क्षेत्र में 60, उपखण्ड किशनी क्षेत्र में 80, उपखंड सिविल लाइन ग्रामीण क्षेत्र में 55 बकायादारो के कनेक्शन काटे गए है। तथा डिवीजन तृतीय में 233 बकायादारो के कनेक्शन काटे गए है। जिसमें उपखण्ड करहल क्षेत्र में 55, उपखंड घिरोर क्षेत्र में 40, उपखण्ड कुरावली क्षेत्र में 70, उपखंड बरनाहल क्षेत्र में 68 बकायादारो के कनेक्शन काटे गए है।
पांच लाख बकाया में तीन लाख से ज्यादा की छूट मिली

मोटा उपकेन्द्र क्षेत्र के गांव बुद्धाहार निवासी शालिगराम पर बिजली बिल का पांच लाख बकाया था। जिन्हे अवर अभियंता ने बिल जमा करने के लिए जागरुक किया। जिसपर उन्होने बेवर उपकेन्द्र पर पंजीकरण कराया जिसपर उन्हे तीन लाख 75 हजार रुपए की योजना के तहत छूट मिली जिसके बाद उनकी खुशी देखते ही बन रही थी।

खबरें और भी हैं...