
अगौता Iविकासखंड क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर रैना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शलभ भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल परिसर में शासन द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। अस्पताल में सुविधाओं को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन व अन्य सभी रोगों के स्पेशलिस्ट चिकित्सक वैक्सीन स्टाॅक सभी तरह की दवाईयां मौजूद है। सभी सुविधा मौजूद होने की वजह से दिन प्रतिदिन ओपीडी मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है,वहीं कोरोना की चौथी लहर की आशंका के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन निर्माण प्लांट सहित अन्य सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के साधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। डॉक्टर ने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में सरकार द्वारा मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि अस्पताल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत “पांच लाख” तक मिलने वाले निशुल्क इलाज के कार्ड भी बनाए जा रहे हैं लाभार्थी अपना राशन कार्ड एवं सूची में अपना नाम देखकर निशुल्क हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं।