राशन विक्रेता को लेकर राशन उपभोक्ताओं में आक्रोश


– जिला पूर्ति अधिकारी से की शिकायत
भोगांव/मैनपुरी – मोहल्ला जगतनगर में राशन डीलर की अनियमताओं को लेकर एवं राशन उपभोक्ताओं को लेकर दुव्र्यवहार करने की शिकायत राशन उपभोक्ताओं ने जिला आपूर्ति अधिकारी से करते हुए राशन विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
       मालूम हो कि नगर के मोहल्ला जगतनगर राशन विक्रेता द्वारा राशन को कम तौलने एवं शासन द्वारा चन्ने का वितरण तथा ई-पोज मशीन में अंगूठा लगने वाले व्यक्ति के अलावा उसके परिजनों को राशन न देने जैसी अनियमताआंे को लेकर काफी राशन डीलर चर्चा में है। जिससे राशन उपभोक्ताओं में भी आक्रोश है।

जिसको लेकर राशन उपभोक्ता राजकुमार दुबे सहित लोगों ने राशन डीलर की शिकायत जिला आपुर्ति अधिकारी से कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस संबंध में जिला आपूर्तिधिकारी का कहना है कि शिकायत पर जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर राशन की दुकान निरस्त की जाएगी। उन्होंने बताया है कि ई-पोज मशीन में परिवार के जिस व्यक्ति के अंगूठा फीड किया जाता यदि राशन वितरण के समय वह व्यक्ति नहीं है। उसके अन्य परिजनों के  अंगूठा लगवाकर राशन विक्रेता को राशन वितरण करना होगा।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...