
भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर । रेत से भरा हुआ ओवरलोड ट्रक पुलिस ने सीज कर चालक का चालान किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सुबह सुबह पुलिस ग्राम लिंडरपुर के पास चेकिंग कर रही थी। अमरोहा की ओर से आ रहे ट्रक को पुलिस ने इशारा किया तो ट्रक नहीं रुका। आगे जाकर ग्राम तंगरोला के पास आकर ट्रक को पुलिस ने रोका तो उसमें रेत बजरी भरा हुआ था। पुलिस ने कागज मांगे तो ड्राइवर कागज नहीं दिखा सका और ट्रक की नंबर प्लेट पर काला रंग लगाकर पहचान छुपा रखी थी। जिससे ट्रक का नंबर ना पता लग सके। ट्रक में 548 कुंतल रेट बजरी भरा था। ड्राइवर ने अपना नाम रिजवान पुत्र अनीश अहमद शरीफ नगर बताया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर ड्राइवर को जेल भेज दिया है ।