मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए प्रयागराज आयेंगे ओवैसी, करेंगे प्रत्याशियों के लिए वोट की मांग

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 22 फरवरी को प्रयागराज आ रहे हैं। वह यहां अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। इसके लिए वह यहां जनसभा भी करेंगे और शहर दक्षिणी में प्रचार भी करेंगे। वह मुस्लिम वोटरों को भी साधेंगे।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रयागराज मंडल के प्रवक्ता अफसर महमूद ने बताया कि 263 विधानसभा शहर दक्षिणी से AIMIM के प्रत्याशी मोहम्मद फरहान के समर्थन में सांसद असदुद्दीन ओवैसी 22 फरवरी को दिन में 3:00 बजे रसूलपुर चौराहा पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

उनके साथ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा भी मौजूद होंगे और वह भी मंच साझा करेंगे और ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशियों को जीताने का आह्वान करेंगे।

अतीक अहमद की पत्नी से मिलने आए थे ओवैसी

पिछले कुछ दिनों पहले भी ओवैसी प्रयागराज आए थे। उनके आने का उद्देश्य था माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता बेगम को पार्टी का प्रत्याशी बनाना। उन्होंने शहर पश्चिमी से शाइस्ता को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया लेकिन बाद में शाइस्ता ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया और नामांकन नहीं किया। दरअसल, ओवैसी प्रयागराज में अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं तभी तो 27 फरवरी को मतदान हैं और 22 फरवरी को वह प्रयागराज आ रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें