
भारत में बीफ बैन को लेकर आवाजें उठती रहती हैं, वहीं कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन और उग्र वामपंथी इसकी रोक को लेकर हंगामा खड़ा करते हैं. लेकिन अब दुनिया में भी बीफ बैन पर आवाजें बुलंद हो रही हैं. दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में अब बीफ और मेमनों के मांस पर प्रतिबंध लगेगा. क्योंकि इसके खिलाफ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र एकजुट हो गए हैं और वोटिंग के माध्यम से एक प्रस्ताव पास किया है, जिसमें बीफ और मेमनों के मांस परोसने पर रोक लगाने की मांग की गई है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों की मांगे धार्मिक न होकर जलवायु परिवर्तन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के 22 हजार छात्रों के संगठन ने ये मांग की है और इस प्रस्ताव को दो तिहाई से अधिक छात्रों का समर्थन भी मिला है.
डेली मेल की खबर के मुताबिक छात्रों और छात्र परिषद का ये प्रस्ताव यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ( के पास भेज दिया गया है. इस पर आखिरी फैसला यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट का ही होगा. क्योंकि पॉलिसी में बदलाव की ताकत स्टूडेंट यूनियन के पास नहीं है.
यूनियन का ये है प्रस्ताव
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के प्रस्ताव में लिखा है कि ऑक्सफोर्ड को बदलाव के लिए पूरी दुनिया देखती रहती है. लेकिन इस मुद्दे पर यूनिवर्सिटी का रुख हैरानी भरा है. हम चाहते हैं कि यूनिवर्सिटी के साल 2030 तक शामिल लक्ष्यों में जलवायु परिवर्तन को भी शामिल किया जाए और कैंटीन में बीफ पर तुरंत लगाया जाए. धीरे धीरे ये प्रतिबंध पूरे कैंपस में लागू किया जाए.















