पीलीभीत जिले में पारदर्शिता के साथ खरीदा जाये धान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र में धान खरीद को पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था में किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही कई अन्य बिंदुओं पर भी लिखित मांग पत्र सौंपा गया है

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के जिला अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर धान खरीद में पारदर्शिता, धान खरीद केद्रों पर प्रतिदिन एक हजार कुंतल की क्षमता, सेंट्रों पर वारदाने की व्यवस्था, किसानों को सिक्स आर उपलब्ध कराने की सहूलियत और 75 कुंतल प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों का पंजीकरण कराने की मांग रखी गई।

इसके साथ ही फर्जी धान खरीद पर प्रतिबंध, अमरिया में चूहों की समस्या का निदान और और पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग प्रमुखता से की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें