करंट से कैंटीन संचालक चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत

बिजुआ खीरी। कोतवाली फूलबेहड़ क्षेत्र के सुन्दरवल गांव में देशी शराब की दुकान के पास कैंटीन चलाने वाले चाचा भतीजे की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फूलबेहड़ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

कोतवाली फूलबेहड़ क्षेत्र के कस्बा सुन्दरवल के भीखमपुर रोड पर गांव के ही राजेश की मार्केट में बीयर शॉप के साथ अंग्रेजी व देशी शराब की दुकाने संचालित है। इन्हीं दुकानों के पास नीमगांव थाना क्षेत्र के बेहजम गांव निवासी 28 वर्षीय दीपक पुत्र गंगाराम अपने भतीजे धीरज उम्र करीब 17 वर्ष पुत्र रमेश तथा साढू रोहित पुत्र सरवन निवासी हुसैनापुर थाना फरधान के साथ अपनी कैंटीन चलाता था। बताते है कि रविवार की रात दीपक व धीरज अपना काम निपटाकर सोने के लिए चले गये थे। इसी दौरान रात में किसी समय करंट लगने से दोनों की मौत हो गई।

सोमवार की सुबह देशी शराब के सेल्समैन ने दीपक व धीरज को बेसुध हालत में जमीन पर पड़ा पाया तो उसके होश उड़ गए। दीपक व धीरज के शव फ्रिजर के पास पड़े थे। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि फ्रिजर में करंट उतरने से दोनों की मौत हुई है। घटना की ख़बर लगते ही तमाम ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी,सूचना मिलते ही मौके पर सुन्दरवल चौकी प्रभारी कंचन सिंह व फूलबेहड़ इंस्पेक्टर आलोक धीमान अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी सूचना पाकर दीपक व धीरज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

फूलबेहड़ पुलिस ने लाइनमैन को बुलवाकर बिजली की लाइन को भी चेक करवाया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक दीपक के साढ़ू रोहित ने बताया कि वह अपने साढ़ू दीपक के साथ साझे में कैंटीन चलाता था, काम निपटाकर वह गांव चला जाता था, जबकि दीपक रात में यहीं रुकता था। बीती रात किसी समय और कैसे यह हादसा हो गया है इसकी जानकारी मुझे नही है।मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

           

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें