दर्दनाक सड़क हादसा : भगवान के दरबार में पहुंचने से पहले ही पांच दोस्तों की मौत

बड़वानी । रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में रहने वाले पांच दोस्तों की बीती रात बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र में सडक़ हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पांचों युवक स्कार्पियो वाहन से शिर्डी के लिए निकले थे, इसी दौरान रात में एक ट्रक ने स्कार्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, स्कार्पियो चालक और अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात अन्य तीनों युवकों ने भी दम तोड़ दिया। शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

पुलिस ने मताबिक,

सैलाना के पांचों युवक शुक्रवार की रात शिर्डी जाने के लिए निकले थे। रात करीब साढ़े आठ बजे बड़वानी जिले के ठीकरी थानांतर्गत ग्राम बरुफाटक के पास एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पांच युवकों की मौत हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पांचों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक हरिदास पिता लक्ष्मणदास बैरागी (36), प्रकाश पारगी (45) निवासी बोदिना, तहसील सैलाना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं, प्रकाश पिता मनोहर सिसौदिया (46), सुदीप पिता दीपक राय माथुर (32) और संतोज रज्जो (27) की उपचार के दौरान मौत हुई। वहीं, वाहन चालक दिनेश चारण (35) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे शनिवार को सुबह उपचार के लिए इंदौर रैफर किया गया। 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना