पाक की नापाक हरकत, भारतीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब…

जम्मू । हर बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा पर गुरूवार सुबह तीसरे दिन लगातार सातवीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने इस दौरान जिले के गुलपुर तथा खड़ी करमाड़ा सेक्टरों की नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बना गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे। भारतीय जवान भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

इस गोलीबारी में फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। समाचार लिखे जाने तक रूक-रूक कर गोलीबारी जारी थी। गुरूवार सुबह जिले के गुलपुर तथा खड़ी करमाड़ा सेक्टरों की नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों को निशाना बना पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों में मोर्टार भी दागे। इस गोलीबारी में फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। पाकिस्तान ने पिछले तीन दिनों में यह सातवीं बार राजौरी व पुंछ जिलों की नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की है।

इन दोनों जिलों की नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा में घुसने की ताक में बैठे आतंकियों की मदद करने के लिए ही पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है लेकिन भारत के सतर्क जवान पाकिस्तान की हर कोशिश को लगातार नाकाम बनाते आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ करवाने के इरादे से राजौरी, पुंछ तथा कुपवाड़ा जिलों की नियंत्रण रेखा पर स्थित गुलपुर, खेरी करमाड़ा, कलाल तथा केरन सेक्टरों में भारी गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे थे। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट