पाकिस्तान में आम आदमी का फूट रहा गुस्सा, राष्ट्रपति की बेटी आसिफा भुट्टो पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची

कराची। पाकिस्तान में एक बार फिर सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया। रविवार को कराची से नवाबशाह की ओर जा रही सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी और नेता आसिफा भुट्टो पर जमशोरो टोल प्लाजा के पास प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया।

प्रदर्शनकारियों का गुस्सा कृषि भूमि को कॉर्पोरेट कंपनियों को सौंपने और विवादित नहर परियोजना के कारण विस्थापन की आशंकाओं के खिलाफ था। जैसे ही आसिफा का काफिला जमशोरो टोल पर पहुंचा, प्रदर्शनकारी सड़क पर आकर उन्हें रोकने लगे। गुस्साए भीड़ ने लाठी-डंडों से उनकी गाड़ियों पर हमला किया, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

हालांकि, इस हमले में आसिफा भुट्टो को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस और उनकी निजी सुरक्षा टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भीड़ के बीच से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एसएसपी ज़फर सिद्दीक़ी ने बताया कि काफिला एक मिनट से भी कम समय के लिए रुका था और किसी को चोट नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आसिफा भुट्टो, जो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की सक्रिय सदस्य हैं, बेनजीर भुट्टो और आसिफ अली जरदारी की बेटी हैं। उन्होंने ब्रिटेन में शिक्षा प्राप्त की है और हाल ही में कई जनसभाओं को संबोधित किया है, जिनके चलते विरोध और नाराजगी बढ़ी है।

यह भी पढ़े : राजस्थान में IB ने पकड़ा एक और जासूस कासिम, दिल्ली में रहता था, पाकिस्तान में शादी की

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पीएम मोदी का मिशन- ‘विकसित भारत’ दिल्ली की प्लास्टिक फैक्ट्री में ब्लास्ट 2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार अनाप-शनाप दावे कर रहें हैं पाकिस्तानी नेता- अधिकारी शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन