हाई अलर्ट पर पाकिस्तान : इस्लामाबाद के शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर इस्लामाबाद जिला प्रशासन ने संघीय राजधानी के सभी शैक्षणिक संस्थानों में आज छुट्टी कर दी। आधिकारिक सूचना के अनुसार, सुरक्षा चिंताओं के कारण सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे। इस कदम का उद्देश्य सीमा पर बिगड़ती स्थिति के बीच विद्यार्थियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

द नेशन अखबार के अनुसार, अधिकारियों ने विद्यार्थियों से अगले अपडेट के लिए अपने संस्थानों के संपर्क में रहने का आग्रह किया है। शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा स्थिति के आधार पर सामान्य संचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई गई है।

इस बीच, इस्लामाबाद पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह निर्णय सैन्य प्रवक्ता और इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लिया गया। उन्होंने कहा कि रात को भारत ने पाकिस्तान में कई जगह मिसाइल हमला किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट