अमृतसर ग्रेनेड अटैक : जानिए किसका था इस हादसे के पीछे हाथ, ऐसे मिली थी ट्रेनिंग 

अमृतसर जिले में हवाई अड्डा राजासांसी के अंतर्गत गांव अदलीवाल स्थित निरंकारी भवन में हुए बम धमाके के बाद पुरे इलाके में दहसत का मौहाल है. अमृतसर के अदलीवाल स्थित निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद पुलिस ने दो संदिग्धों के स्केच जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही पंजाब सरकbsp;संदिग्धों की सूचना देने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। वही खबर ये भी आ रही है.  पंजाब के अमृतसर स्थित एक गांव में हुए बम धमाके में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की जांच चल रही है. पंजाब पुलिस के सूत्रों की मानें तो हमले के पीछे खालिस्तानी समर्थकों का हाथ है, जिन्होंने स्थानीय लड़कों को बहकाकर इस वारदात को अंजाम दिया. इनमें आतंकी हरमीत सिंह पीएचडी का नाम भी शामिल है. करीब 40 साल का पीएचडी पाकिस्तान में बैठा ऐसा खालिस्तानी आतंकी है, जो पंजाब में फिर से आंतक फैलाने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की शह पर कश्मीर के आतंकी संगठनों के साथ पाकिस्तान में छिपकर बैठे खालिस्तानी आतंकियों ने इस धमाके की साजिश रची थी.

http://www.dainikbhaskarup.com/2018/11/18/terrorist-zakir-musa-released-new-audio-message-news/

बता दें कि राजासांसी के पास गांव अदलीवाल स्थित निरंकारी भवन में रविवार को सगामग के दौरान बम विस्फोट हुआ था. इसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 22 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

सुरक्षा एजेंसियों की मानें, तो पंजाब में खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू की मौत के बाद ISI ने पीएचडी को पंजाब का माहौल खराब करने की जिम्मेदारी सौंपी है. पीएचडी अमृतसर के छेहरटा का मूल निवासी है. खालिस्तान लहर से जुड़े युवा उसके साथ हैं.

इस समय पाक में सक्रिय आतंकी संगठन कश्मीर के आतंकियों और पंजाब में चरमपंथी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. बता दें कि पंजाब में वांटेड आतंकी वधावा सिंह बब्बर, परमजीत सिंह पंजवाड़, हरमीत सिंह पीएचडी, लखबीर सिंह रोडे पाकिस्तान में पनाह लेकर बैठे हैं, इन्हें ISI शेल्टर कर रही है.

हमले के लिए हुई विदेशी फंडिंग

बताया जा रहा है कि इस हमले के लिए विदेश से फंडिंग हुई है, जिसकी मदद से ही आईएसआई के स्लीपर सेल ने स्थानीय लड़कों को हैंड ग्रेनेड मुहैया कराई गई.

 

आतंकी हरमीत सिंह पीएचडी

हैंड ग्रेनेड फेंकने के लिए मैसेंजर ऐप्स से मिली ट्रेनिंग
इससे पहले इस तरह के और भी मामले सामने आ चुके हैं, जहां पर आतंकियों ने सैन्य ठिकानों और सैन्य बलों पर हैंड ग्रेनेड फेंके और फरार हो गए. इसके लिए कश्मीर के लोकल युवाओं की मदद भी ली गई. पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, हैंड ग्रेनेड को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाना आसान है.

हैंड ग्रेनेड से होने वाले ब्लास्ट का असर भी इतना होता है कि धमाका भी हो जाता है और कई लोग हताहत भी हो जाते हैं. इस तरह के हमले के लिए लोकल युवाओं को ट्रेनिंग भी सोशल मीडिया और मैसेंजर ऐप्स के जरिए आसानी से दे दी जाती है.इसी वजह से अब ये हैंड ग्रेनेड पंजाब में आतंक का नया हथियार बन चुका है.

पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले
पंजाब में पिछले 3 महीनों में कश्मीरी, खालिस्तानी और पाक आतंकियों के ISI के नेक्सस के साथ होने की घटनाएं:-

14 सितंबर: जालंधर के मकसूदां थाने पर चार देसी बम फेंक कर हमला किया गया. जांच में पता चला कि कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन गजवत उल हिंद के चीफ जाकिर मूसा ने ये हमला करवाया था.

10 अक्टूबर: जालंधर के सी टी कॉलेज में कश्मीरी छात्रों से AK-56 राइफल और विस्फोटक पकड़ा गया इनका संबंध भी जाकिर मूसा से निकला.

16 अक्टूबर: यूपी के शामली में एनकाउंटर के बाद हरियाणा और यूपी के तीन युवक पकड़े गए. जिनसे पुलिस पर फायरिंग कर लूटी हुई इंसास राइफल मिली. इससे पंजाब में 7 अक्टूबर को प्रकाश सिंह बादल को पटियाला रैली में निशाना बनाने की साजिश का खुलासा हुआ.

1 नवंबर: पटियाला में खालिस्तान गदर फोर्स का आतंकी शबनमदीप सिंह पकड़ा गया. इसका टारगेट बस स्टैंड में भीड़ भरे इलाके में ब्लास्ट करना था.

14 नवंबर: 4 संदिग्धों ने पठानकोट के माधोपुर में जम्मू से किराए पर लाई गई इनोवा हथियारों के बल पर लूट ली. जिसका अब तक सुराग नहीं लग सका है. इस इनोवा कार का आतंकी वारदात में इस्तेमाल करने का शक इंटेलिजेंस एजेंसियों को है.

15 नवंबर: दिल्ली से खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस को 7 आतंकियों के फोटो रिपोर्ट जारी किए. यह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं, जो फिरोजपुर बॉर्डर से पंजाब में दाखिल होकर दिल्ली पहुंचकर हमला करने की कोशिश करने में लगे हैं. ये टेरर अलर्ट अभी भी जारी है.

16 नवंबर: पंजाब पुलिस को अलर्ट मिला कि कश्मीर के आतंकी जाकिर मूसा की मूवमेंट अमृतसर एरिया में देखी गई है. जानकारी पुख्ता थी और पंजाब के पाकिस्तान से सटे तमाम जिलों में जाकिर मूसा के पोस्टर लगाकर जनता को अवेयर किया गया.

18 नवंबर: जाकिर मूसा के मूवमेंट के इनपुट के दो दिन बाद ही अमृतसर के अजनाला राजा सांसी रोड पर निरंकारी डेरे में दो लोगों ने घुसकर ग्रेनेड अटैक कर दिया.

इस आतंकी घटना के बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं इस मामले में निरंकारी भवन के प्रबंधक द्वारा पुलिस में FIR दर्ज करा दी गई है. जिन दो लड़कों पर ग्रेनेड फेंकने का शक है, उनकी तस्वीर भी सामने आई है. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है.

अमृतसर बम धमाके के हमलावरों की सूचना देने पर पंजाब सरकार देगी पचास लाख

अमृतसर जिले में हवाई अड्डा राजासांसी के अंतर्गत गांव अदलीवाल स्थित निरंकारी भवन में हुए बम धमाके के हमलवरों की सूचना देने वाले को पंजाब सरकार ने पचास लाख रुपये देने का ऐलान किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सूचना पुलिस कंट्रोल नंबर 181 पर दी जा सकती है और सूचना देने वाला का नाम गुप्त रखा जाएगा।
सोमवार दोपहर तक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अमृतसर हुए बम धमाके का जायजा लेने पहुंचेगे और अस्पताल भर्ती घायलों से भी मुलाकात करेंगे। पंजाब सरकार ने रविवार को ही बम धमाके में मारे गये तीन लोगों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा और घायलों का मुफ्त इलाज करवाने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आईएसआई काफी समय से पंजाब का माहौल खराब करने में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि अमृतसर के हवाई अड्डा के अंतर्गत गांव अदलीवाल स्थित निरंकारी भवन में रविवार को दो नकाबपोश युवकों ने बम हमले कर दिया था। इस हमले में वहां मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप में घायल हुए थे।
Image result for अमृतसर धमाके में पुलिस ने जारी किए दो संदिग्धों के स्केच

अमृतसर धमाके में पुलिस ने जारी किए दो संदिग्धों के स्केच

अमृतसर के अदलीवाल स्थित निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद पुलिस ने दो संदिग्धों के स्केच जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही पंजाब सरकbsp;संदिग्धों की सूचना देने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।
रातभर पुलिस और बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया। रविवार को अमृतसर के गांव अदलीवाल स्थित निरंकारी सत्संग भवन पर दो नौजवानों ने उस समय ग्रेनेड से हमला कर दिया था जब यहां सैकड़ों लोग सत्संग कर रहे थे। इस हमले में निरंकारी समुदाय के तीन लोगों की मौत हो गई व 15 घायल हो गए। हालांकि की पुलिस को अभी तक कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा है। लेकिन रविवार को देर रात पुलिस ने सत्संग भवन के मुख्य गेट पर मौजूद महिला परमजीत कौर व एक उत्तम सिंह नामक पुरुष सेवादार से पूछताछ के आधार पर दो सन्दिग्ध युवकों के स्केच जारी किए हैं।
निरंकारी मिशन की सेवादार परमजीत कौर के बताए हुलिये के अनुसार हमलावर नौजवान थे। उनके मुंह रुमाल से ढके हुए थे और एक युवक ने की दाढ़ी बंधी हुई थी, उसके पास पिस्तौल भी थी। वह निरंकारी भवन में घुसकर बम फेंककर फरार हो गए।
अमृतसर हमले के बाद रविवार देर रात सीमावर्ती जिले गुरदासपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, गुरदासपुर व पठानकोट के सीमावर्ती गांवों में बीएसएफ व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके अलावा पंजाब समेत पड़ोसी राज्यों में हाई अलर्ट जारी करके संदिग्धों की तलाशी शुरू कर दी है।
Image result for अमृतसर धमाके में पुलिस ने जारी किए दो संदिग्धों के स्केच

अमृतसर आतंकी हमले के बाद हिमाचल में अलर्ट

शिमला। पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन पर आतंकी हमले के बाद हिमाचल में भी अलर्ट जारी कर दिया है।
राज्य के संवेदनशील इलाकों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और बाहरी राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
कानून व्यवस्था के पुलिस अधीक्षक खुशहाल ने सोमवार को बताया कि अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों के एसपी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी सैन्य छावनियों, शक्तिपीठ, एयरपोर्ट, बिजली प्रोजेक्टों और बड़े संस्थानों की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा होटलों-सरायों और नाकों पर खास नजर रखने की हिदायत दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक