नई दिल्ली । आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की। कीवी टीम की जीत ने पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में परेशानी खड़ी कर दी है। अब क्वालीफाई करने के लिए उन्हें इंग्लैंड को काफी बड़े अंतर से हराना होगा, जो थोड़ा मुश्किल है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने पाकिस्तान को जीतने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका बताया है। पूर्व क्रिकेटर अकरम से पाकिस्तान के क्वालीफिकेशन सिनेरियो पर सवाल पूछा गया। वसीम अकरम ने इसका अजीबोगरीब जवाब देकर कहा, पाकिस्तान को पहले बैटिंग करनी चाहिए और जितना स्कोर बनाना हो बना ले।
जब इंग्लैंड की बारी आए तब पाकिस्तानी खिलाड़ी इंग्लैंड के प्लेयर्स को ड्रेसिंग रूम में बंद कर दे। ताकि वे टाइम आउट हो जाए और पाकिस्तान ये मैच जीत जाए। वैसे 300 रन से उनका काम नहीं चलने वाला लेकिन इस स्कोर को बनाया, तब इंग्लैंड को 13 रन पर ऑलआउट करना होगा।पाकिस्तान ने अगर 400 रन बनाया, तब 112 रन पर इंग्लैंड को रोकना होगा। 450 रन बनाने पर 162 रन पर इंग्लिश टीम को ढेर करा होगा। सबसे कमाल की बात यह है कि पाकिस्तान की टीम ने अब तक वनडे इंटरनेशनल में कभी भी 400 रन का स्कोर खड़ा नहीं किया है।
वहीं विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ , हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।