ट्राएंगुलर सीरीज में बांग्लादेश को धूल चटा फाइनल में जा पहुंचा पाकिस्तान

पाकिस्तान ट्राएंगुलर सीरीज में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा कर फाइनल में पहुंच गया है। इस सीरीज में बांग्लादेश और पाकिस्तान के अलावा तीसरी टीम न्यूजीलैंड की है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 56 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली।

बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही

बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 7 रन पर ही उसने पहला विकेट गंवा दिया था। सौम्य सरकार 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं नजमुल हुसैन शांतो भी 15 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद लिटन दास और कप्तान शाकिब अल हसन ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 88 रनों की पार्टनरशिप हुई। लिटन दास ने 42 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की बदौलत 69 रन और शाकिब ने 7 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 42 गेंदों पर 68 रन बनाए।

नसीम शाह और मोहम्मद वसीम ने 2-2 विकेट लिए
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट और मोहम्मद वसीम ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए।

बाबर और रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी
कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 101 रन की साझेदारी हुई। पाकिस्तान का पहला विकेट 12.3 ओवर में गिरा। बाबर आजम 40 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े। मोहम्मद रिजवान ने 56 गेंदों का सामना कर 69 रन बनाए। 174 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 46 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से हसनैन महमूद ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक