
फिरोजपुर, पंजाब। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ देखी जा रही है। बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बार-बार गोलाबारी कर भारतीय सेना को उकसा रही है। वहीं अब ऑपरेशन सिंदूर मिशन के बाद देश भर में कई अप्रिय घटनाएं सामने आ रही हैं। गुरुवार को पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठ की जानकारी मिली। बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ी ही सक्रियता से घुसपैठ को नाकाम कर दिया।
फिरोजपुर बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। घटना के दौरान घुसपैठिए ने अंधेरे का फायदा उठाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास किया था। बीएसएफ ने सतर्कता दिखाते हुए कार्रवाई कर उसे गोली मार दी। बाद में शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। यह घटना सीमा सुरक्षा की सतर्कता और सीमा पार से अवैध गतिविधियों को रोकने की कोशिशों को दर्शाती है।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान के लाहौर में धमाका किसने किया? एयरपोर्ट के पास तीन ब्लास्ट