मीडिया सूत्रों के मुताबिक वाट्सऐप चैट लीक होने के बाद कई महिलाओं ने इमाम उल-हक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इनके कई स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो रहे हैं. जिसमें इमाम ‘बेबी’ कहते दिख रहे हैं. वहीं दूसरे स्क्रीनशॉट में वो लड़की से ब्रेकअप कर रहे हैं. ये बातें पिछले 6 महीने की बताई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान भी उन्होंने बात की थी.
मीडिया के मुताबिक, एक ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉट डालते हुए कैप्शन में लिखा- ‘इमाम-उल-हक 7 से 8 लड़कियों को डेट कर रहे हैं और उनको मैनुपुलेट करने की कोशिश कर रहे हैं. वो बार-बार लड़कियों को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वो सिंगल हैं. उनमें से एक लड़की ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
स्क्रीनशॉट पोस्ट करने वाले का कहना है कि इमाम ने इन लड़कियों का इस्तेमाल किया. उसका दावा है कि इस मामल में उसके पास काफी तस्वीरें और वीडियो कॉन्टेंट भी हैं और लड़कियों के कहने पर वह इसे पोस्ट कर देगा. इमाम पर एक समय में 8 लड़कियों के साथ अफेयर रखने का आरोप है. साथ ही बाद में शादी से भी मुकरने का इल्जाम उन पर लगा है.

इमाम की कथित चैट में उनकी तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं.
इमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे हैं. उनके पाकिस्तानी टीम में चुने जाने पर भी विवाद हुआ था और आरोप लगे थे कि इंजमाम के चलते उन्हें टीम में जगह मिली है. इमाम को जिस समय पाकिस्तानी टीम में चुना गया था उस समय इंजमाम मुख्य चयनकर्ता थे. हालांकि इस युवा क्रिकेटर ने अपने खेल से भाई-भतीजावाद के आरोपों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने 36 वनडे में 7 शतक लगाए हैं और उनका 54.58 का औसत है.

सोशल मीडिया पर ऐसे ट्रोल हो रहे हैं इमाम उल हक
Here is😂@ImamUlHaq12 #Imamulhaq #ImamUlHaqExposed #metoo pic.twitter.com/rvDx3eywPn
— alizaa0079 (@alizaa0079) July 25, 2019
https://twitter.com/m_srkhan/status/1154147626943733772
Inzi Bhai Right Now:
😂#Imamulhaq #ImamUlHaqExposed pic.twitter.com/v9QLVEDgiV— Bilal Ali (@_IBilalI_) July 25, 2019
#Imamulhaq screenshots leaked!
Le Inzi bhai:-#ImamUlHaqExposed pic.twitter.com/3xJoqrZZwf— Touseef Akhtar (@AkhtarNotShoaib) July 25, 2019
Imam Ul Haq in Hospital after being exposed 😂#Imamulhaq #ImamUlHaqExposed pic.twitter.com/8ArBT7KlOt
— Huzaifa♡ (@huz_ii) July 24, 2019
Imam ul Haq After Chating with 7 girl's At a same time 😂👇#Imamulhaq #ImamUlHaqExposed pic.twitter.com/xvKTNHEM9r
— Royal Malik 🇵🇰 (@heeramalik0005) July 24, 2019
देखे विडियो
https://www.youtube.com/watch?v=5JI2ITIM-S0