MeToo में फंसा पाकिस्तान का बल्लेबाज इमाम, लड़कियों से साथ किये गए व्हाट्सऐप चैट लीक

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक के करीबी रिश्तेदार और पाक के ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक  इन दोनों बड़े  विवादों में घिर गए हैं. जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उनकी वाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो लड़कियों से गलत तरीके से बातें कर रहे हैं. वही उन पर लड़कियों के अफेयर और धोखा देने का संगीन आरोप लगा  है.  ट्विटर पर उनकी व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद से लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड या इमाम की तरफ से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है.

imam ul haq, imam ul haq controversy, imam ul haq me too, imam ul haq whatsapp chatting, imam ul haq girls, pakistan cricket, inzamam ul haq, इमाम उल हक, इमाम उल हक विवाद, इमाम उल हक वॉट्सऐप, इमाम उल हक मी ठूु, इमाम उल हक अफेयर

मीडिया सूत्रों के मुताबिक वाट्सऐप चैट लीक होने के बाद कई महिलाओं ने इमाम उल-हक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इनके कई स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो रहे हैं. जिसमें इमाम ‘बेबी’ कहते दिख रहे हैं. वहीं दूसरे स्क्रीनशॉट में वो लड़की से ब्रेकअप कर रहे हैं. ये बातें पिछले 6 महीने की बताई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान भी उन्होंने बात की थी.

imam ul haq, imam ul haq controversy, imam ul haq me too, imam ul haq whatsapp chatting, imam ul haq girls, pakistan cricket, inzamam ul haq, इमाम उल हक, इमाम उल हक विवाद, इमाम उल हक वॉट्सऐप, इमाम उल हक मी ठूु, इमाम उल हक अफेयर

मीडिया के मुताबिक, एक ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉट डालते हुए कैप्शन में लिखा- ‘इमाम-उल-हक 7 से 8 लड़कियों को डेट कर रहे हैं और उनको मैनुपुलेट करने की कोशिश कर रहे हैं. वो बार-बार लड़कियों को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वो सिंगल हैं. उनमें से एक लड़की ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

imam-ul-haq s leaked whatsapp chat

स्‍क्रीनशॉट पोस्‍ट करने वाले का कहना है कि इमाम ने इन लड़कियों का इस्‍तेमाल किया. उसका दावा है कि इस मामल में उसके पास काफी तस्‍वीरें और वीडियो कॉन्‍टेंट भी हैं और लड़कियों के कहने पर वह इसे पोस्‍ट कर देगा. इमाम पर एक समय में 8 लड़कियों के साथ अफेयर रखने का आरोप है. साथ ही बाद में शादी से भी मुकरने का इल्‍जाम उन पर लगा है.

imam ul haq, imam ul haq controversy, imam ul haq me too, imam ul haq whatsapp chatting, imam ul haq girls, pakistan cricket, inzamam ul haq, इमाम उल हक, इमाम उल हक विवाद, इमाम उल हक वॉट्सऐप, इमाम उल हक मी ठूु, इमाम उल हक अफेयर

इमाम की कथित चैट में उनकी तस्‍वीरें भी पोस्‍ट की गई हैं.

इमाम उल हक पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान इंजमाम उल हक के भतीजे हैं. उनके पाकिस्‍तानी टीम में चुने जाने पर भी विवाद हुआ था और आरोप लगे थे कि इंजमाम के चलते उन्‍हें टीम में जगह मिली है. इमाम को जिस समय पाकिस्‍तानी टीम में चुना गया था उस समय इंजमाम मुख्‍य चयनकर्ता थे. हालांकि इस युवा क्रिकेटर ने अपने खेल से भाई-भतीजावाद के आरोपों को करारा जवाब दिया है. उन्‍होंने 36 वनडे में 7 शतक लगाए हैं और उनका 54.58 का औसत है.

imam ul haq, imam ul haq controversy, imam ul haq me too, imam ul haq whatsapp chatting, imam ul haq girls, pakistan cricket, inzamam ul haq, इमाम उल हक, इमाम उल हक विवाद, इमाम उल हक वॉट्सऐप, इमाम उल हक मी ठूु, इमाम उल हक अफेयर

सोशल मीडिया पर ऐसे ट्रोल हो रहे हैं इमाम उल हक

https://twitter.com/m_srkhan/status/1154147626943733772

 

देखे विडियो

https://www.youtube.com/watch?v=5JI2ITIM-S0

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट