
हम सबको विशुद्धि के साथ करनी चाहिए सभी क्रियाएं: मुनि श्री अनुसरण
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। रविवार से पंचकल्याणक का शुभारंभ हो गया। मुनि श्री अनुसरण सागर के सानिध्य में प्रथम दिन तीरगरान जैन मंदिर से घट यात्रा निकली। पारंपरिक परिधानों से सजी 1008 इंद्राणी घट यात्रा में शामिल हुई। इंद्राणी सिर पर कलश धारण कर जयकारा लगाती हुई चल रही थी। जयकारों से संपूर्ण मेरठ गुजांयमान हो गया। घट यात्रा पंचकल्याणक स्थल पर पहुंची। रास्ते में पंच बाल्याती मंदिर से श्रद्धालुओं द्वारा श्रीजी को रथ में विराजमान किया गया।
मुनि अनुसरण सागर महाराज यात्रा में साथ चलें। पंचकल्याणक स्थल पर अजय कुमार परिवार वालों द्वारा झंडारोहण किया गया। पंडाल का उद्घाटन सनत जैन कवाल तथा मंच का उद्घाटन धन कुमार जैन कवाल वाले परिवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुनि श्री ने कहा, हम सबको विशुद्धि के साथ सभी क्रियाएं करनी है। यह राग का नहीं, अपितु एक आध्यात्मिक कार्यक्रम है। सभी अधिक से अधिक शुद्धि के साथ क्रियाएं करें। इस अवसर पर मुनि का पाद प्रक्षालन योगेश जैन ने किया। शांति धारा अजय जैन राजकोट ने की। टीकमगढ़ से आए पंडित जय कुमार, निशांत जैन ने अपनी टीम के साथ सभी धार्मिक क्रियाएं कराई। संजय जैन संगीतकार ने अपने सुंदर भजनों के माध्यम से धार्मिक क्रियाओं में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के बीच में समाज के अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज द्वारा 14 लकी ड्रा निकाले गए, जिनके माध्यम से 11 डिनर सेट, दो एलईडी तथा एक फ्रिज विजेता को मिले।
प्रथम दिन इनका रहा सहयोग
पंचकल्याणक में माता-पिता पंकज जैन व निशा जैन बने। सौर्धम इंद्र प्रदीप जैन-सुधा जैन, कुबेर इंद्र अम्बूज जैन-बबीता जैन, महायज्ञनायक विपुल जैन-हिमानी जैन, ईशान इंद्र अंकुर जैन-रुचि जैन, सनत इंद्र महेश जैन-बीना जैन बनें। कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार, हंस कुमार जैन, अनिल जैन कक्कू, प्रेमचंद जैन, वीरेंद्र कुमार जैन, राकेश कुमार जैन, धीरज, प्रवीण कुमार जैन,अनिल जैन, सुनील जैन प्रवक्ता, सुभाष जैन प्रधानाचार्य, मुकेश जैन सर्राफ, अक्षय जैन, प्रभास जैन, नितिन जैन, रितेश जैन आदि उपस्थित रहें।















