मिठाई की दुकान के सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप, बड़ा हादसा टला

नकुड़, सहारनपुर। मोहल्ला सरा ज्ञान स्थित जैन चौक पर मंगलवार को मिठाई की दुकान के पीछे बने गोदाम में अचानक सिलेंडर पाइप में आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार, कारीगर भट्टी पर सिलेंडर लगाकर काम कर रहे थे, तभी पाइप लीकेज होने के कारण उसमें आग लग गई। अचानक उठी आग की लपटों से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

गैस एजेंसी के कर्मचारी भी आग बुझाने का सिलेंडर लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में होने के कारण स्थानीय लोग दहशत में आ गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन