मनोरंजन जगत में दहशत : लॉरेंस गैंग ने अब सिंगर B Praak को दी धमकी; कहा- 10 करोड़ दो नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे

पंजाबी और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी. प्राक (B.Praak) को हाल ही में बहुत गंभीर खतरा मिला है. खबरों के मुताबिक, कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य ने उन्हें 10 करोड़ रुपये की फिरौती (रंगदारी) मांगी है, और अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी जान को खतरा है. इस धमकी के कारण मोहाली पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है. दरअसल, यह धमकी सीधे बी. प्राक को नहीं, बल्कि उनके बैंड से जुड़े एक पंजाबी सिंगर दिलनूर को मिली है.पूरा मामला कुछ इस तरह है कि 5 जनवरी को दिलनूर के पास दो कॉल आए, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
अगले दिन यानी 6 जनवरी को फिर एक विदेशी नंबर से कॉल आया. इस बार दिलनूर ने फोन उठाया, लेकिन बातचीत कुछ अजीब और संदिग्ध लगी, इसलिए उन्होंने जल्दी से कॉल काट दिया. थोड़ी देर बाद ही उनके फोन पर एक वॉइस मैसेज (ऑडियो मैसेज) आया. इसमें धमकी देने वाले ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और विदेश में छिपा हुआ है. उसने साफ-साफ कहा कि बी. प्राक को 10 करोड़ रुपये देने होंगे, और यह पैसे एक हफ्ते के अंदर देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी जान को खतरा है.

पुलिस तक पहुंचा मामला

यह धमकी इतनी गंभीर थी कि दिलनूर ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में की. मोहाली पुलिस ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कॉल और मैसेज कहां से आए हैं, और इसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ कितना असली है. बी. प्राक पिछले कुछ सालों में बहुत बड़े गाने गा चुके हैं, जैसे ‘तेरी मिट्टी’,’रातां लंबियां’ वगैरह, और वे पंजाबी व बॉलीवुड दोनों में काफी लोकप्रिय हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द दोषियों तक पहुंचा जा सके और ऐसी धमकियों को रोका जा सके.
 
View this post on Instagram
 

A post shared by B PRAAK (@bpraak)

इन स्टार्स को मिल चुकी है धमकियां

हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह को सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करने पर धमकी मिली, जान से मारने की चेतावनी दी गई. पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग हुई, सलमान खान से जुड़ाव का आरोप लगाकर धमकी दी गई थी. इसके अलावा ए.पी. ढिल्लों के कनाडा हाउस पर फायरिंग और कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई जिसके पीछे बिश्नोई गैंग का हाथ बताया गया था.  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by B PRAAK (@bpraak)

 

बी. प्राक कौन है?

बी. प्राक एक बहुत मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड गायक, म्यूजिशियन, कंपोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. उनका असली नाम प्रतीक बच्चन. वे चंडीगढ़ में पैदा हुए हैं और 7 फरवरी 1986 को उनका जन्म हुआ था. बी. प्राक ने अपना करियर म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर के तौर पर शुरू किया. शुरुआत में वे ‘प्रक्की बी’ (Prakky B) नाम से काम करते थे. उनके पिता वरिंदर बच्चन भी एक फेमस पंजाबी म्यूजिक प्रोड्यूसर थे, इसलिए घर में संगीत का माहौल था. 2012 में उन्होंने गीतकार जानी (Jaani) से मुलाकात की और उनके साथ मिलकर ‘बी. प्राक’ नाम से काम शुरू किया. यह उनका ब्रेकिंग पॉइंट था. 2013 में उन्होंने हार्डी संधू के लिए गाना ‘सोच’ कंपोज किया. यह गाना सुपरहिट हुआ और 2013 का बेस्ट पंजाबी सॉन्ग माना जाता है. इसके बाद उन्होंने कई बड़े सिंगर्स जैसे जस्सी गिल, अमरिंदर गिल, गिप्पी ग्रेवाल, दिलजीत दोसांझ, अम्मी विर्क आदि के लिए हिट गाने कंपोज किए, जैसे ‘नाह’, ‘क्या बात ऐ’, ‘गिटार सिखदा’. 2018 में उन्होंने खुद सिगार बनकर पहला सिंगल ‘मन्न भार्या’ रिलीज किया. यह गाना बहुत बड़ा हिट हुआ और लोगों ने उन्हें गायक के तौर पर पहचाना. 2019 में बॉलीवुड में डेब्यू किया. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में गाना ‘तेरी मिट्टी’ गाया, जो सुपरहिट हुआ. इसके लिए उन्हें 2021 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड (बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर) मिला.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment