- गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया यह कीर्तिमान
सोल। साउथ कोरिया में एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिसने सभी को हैरान कर दिया। बचपन में जो कागज का जहाज बनाकर आप यूं ही उड़ा दिए करते थे बड़े होकर इसी कागज़ के जहाज से एक शख्स ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया। कागज का हवाई जहाज मलेशिया के ची यी जियान ने डिजाइन किया था, जिसे दक्षिण कोरिया के शिन मू जून ने मोड किया और दक्षिण कोरिया के ही किम क्यू ताए ने हवा में फेंककर रिकॉर्ड बना दिया।
कागज़ के हवाई जहाज के शौकीनों की तिकड़ी ने जैसे ही 252 फीट, 7 इंच की उड़ान के लिए एक मुड़ा हुआ विमान हवा में छोड़ा इसी के साथ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला। दक्षिण कोरिया के किम क्यू ताए ने अपना बेस्ट थ्रो 252 फीट और 7 इंच ऊंचाई हासिल करते हुए विमान को आठ बार हवा में फेंका। विमान को डिजायन करने वाले मलेशिया के ची यी जियान ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बातचीत में बताया कि उनके डिजायन के साथ शिन के द्वारा किए गए विंग मोड और किम की रॉकेट आर्म एक विनर कॉम्बिनेशन था जिसके चलते उन्हें किसी तरह को कोई डर नहीं था।इसके पहले फोल्ड फ्लाइंग मशीन 2012 में 226 फीट और 10 इंच की दूरी तक उड़ान भरने के साथ रिकॉर्ड बना चुकी थी।
2019 के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रयास के नाकाम होने के बाद ची ने एक टीम बनाई जिसका नाम रखा “शिन किम ची टीम”। ची रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश के दौरान मौजूद नहीं थे, बाकी के दो पुरूष सदस्य भी एक दूसरे से पर्सनली कभी नहीं मिले थे। लेकिन वह और शिन कई सालों से एक दूसरे के संपर्क मे रहे। उनका कहना है कि कागज के हवाई जहाज वाला वर्ग बहुत छोटा लेकिन ग्लोबल लेवल तक इसकी पहुंच है। लिहाज़ा लोग एकदूसरे से ऑनलाइ जुड़े रहते हैं। ची ने बताया कि वो शिन को पिछले एक दशक से जानते हैं।