Parliament : अचानक रोक कर राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह को दिया गुलाब व तिरंगा

बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिला। हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को बीच में ही रोकना पड़ा। आज संसद परिसर में विरोध जताते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह को रोक कर गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया। इस दौरान सभी हंसने लगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी राहुल गांधी से गुलाब लेकर मुस्कुरा दिए। इस बीच संसद के बाहर का माहौल कुछ सेकेंड के लिए मोहब्बत से भर गया।

राहुल गांधी से गुलाब लेकर मुस्कुराए राजनाथ सिंह

दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे ही संसद में प्रवेश करने लगे तभी दूसरी ओर से आ रहें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे बढ़कर उन्हें गुलाब का फूल और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा दे दिया। राहुल गांधी से गुलाब लेकर राजनाथ सिंह मुस्कराने लगें। दोनों के बीच कुछ सेकेंड की बातचीत हुई। यह देखकर कांग्रेस और बीजेपी नेता के साथ वहां मौजूद सिक्योरिटी भी हंसने लगे। राहुल गांधी और राजनाथ सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सदन के बाहर विपक्षी सांसदों ने सत्ता पक्ष के सदस्यों से मिलकर बातचीत की और आग्रह किया कि सदन सही से चले और अदानी मामले सहित सभी मुद्दों पर चर्चा की जाए। इस बीच विपक्षी सांसदों ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा ने संसद पर नियंत्रण कर लिया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि संसद में जब अदानी मामले का जिक्र होता है तो सदन को स्थगित कर दिया जाता है। इसलिए कांग्रेसी आज संसदीय मर्यादा का पालन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज बांट रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें