Parliament Session 2024 : संसद में हंगामे पर नड्डा बोले- ‘खरगे वरिष्ठ नेता हैं… उनसे उम्मीद नहीं थी’

Written By: Seema Pal

Parliament Session 2024 : संसद में चल रहें हंगामे को लेकर गुुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर जमकर बरसें। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर संसद में कार्रवाई को चलने नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि खरगे एक वरिष्ठ नेता हैं और वह झूठ बोल रहें हैं, यह शोभा नहीं देता है।

मल्लिकार्जुन खरगे पर भड़के जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा, “केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, “कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति पर आरोप लगाए। मल्लिकार्जुन खड़गे जो बहुत वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए कि सभापति का फैसला अंतिम और निर्विवाद होता है। इस तरह के आरोप लगाना निंदनीय है…यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद में बोलने के लिए पर्याप्त अवसर दिए गए हैं, लेकिन उन्होंने ऑन रिकॉर्ड कहा है कि वह नहीं बोलेंगे। उन्हें बोलने के लिए चैंबर में भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी का मकसद सदन में सहयोग नहीं करना है…वे (कांग्रेस पार्टी) संसद के कामकाज में व्यवधान पैदा करना चाहते हैं…”

जेपी नड्डा ने कहा- जॉर्ज सोरोस मुद्दे से भटका रही कांग्रेस

राज्यसभा के सदन नेता जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अमेरिका के विवादास्पद निवेशक जॉर्ज सोरेस और सोनिया गांधी के संबंधों के मुद्दे से सभी का ध्यान हटाना चाहती है। इसलिए कांग्रेस तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। जेपी नड्डा ने आगे कहा कि सदन में लोकतंत्र की मर्यादा पर सवाल खड़े करने वाली कांग्रेस ने हमेशा ही प्रजातांत्रिक प्रणालियों को ताक पर रखा है। इसलिए उनके मुंह से संसदीय कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाने की बात भी हास्यप्रद लगती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें