अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा है.कहा कि नारायण सिंह चौड़ा ने पहले सुखबीर सिंह बादल की रेकी की, वो कई बार उनके (बादल) पास पहुंचा. अगर स्वर्ण मंदिर में कोई सुरक्षित नहीं है तो आप सोच सकते हैं कि पंजाब में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है, ये वो पंजाब है जहां जेल से लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू हो रहा है और वो सलमान खान को मारने की बात कर रहा है और पंजाब की सरकार कह रही है ये पंजाब में नहीं हुआ, अब हाईकोर्ट ने इसका पर्दाफाश किया है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों को सरकार ने शह दी है.
वहीं बिक्रम सिंह मजीठिया ने आगे कहा कि इतना बड़ा हिस्ट्रीशीटर आदमी, जो देशद्रोही है, वहां खुलेआम घूम रहा है और दरबार साहब में गोली चला रहा है, ये 1984 के उसी दिन की याद दिलाता है, जिसमें इंसानियत या गुरू का भय होगा वह कभी स्वर्ण मंदिर आकर गोली नहीं चलाएगा, वहां नतमस्तक होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि 3 दिसंबर को आरोपी शूटर नारायण सिंह चौड़ा ने हरमंदिर साहिब की रेकी की थी. पुलिस ने उसे तब क्यों नहीं गिरफ्तार किया. यह किस तरह की पुलिस तैनाती थी और आप (भगवंत मान) पुलिस की सराहना कर रहे हैं ये कैसी बेशर्मी है. आपने
की सुरक्षा हटाकर उसकी हत्या करवा दी, आज आप सुखबीर सिंह बादल को मरवाना चाहते थे, एक-एक करके जितने विरोधी हैं जो भगवंत मान से सवाल करते हैं वो टारगेट लिस्ट में आ जाते हैं कि उन्हें कैसे ने कैसे मरवाना है.