
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Varanasi Babatpur International Airport ) पर शनिवार रात को एक कनेडियन यात्री द्वारा फ्लाइट में बम की धमकी दिए जाने से हड़कंप मच गया। यह घटना उस समय हुई जब इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6E 499 को वाराणसी से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार किया जा रहा था।
रात करीब 10:30 बजे, जब विमान एप्रन से रनवे की ओर बढ़ रहा था, तो यात्री योहानाथन निशिकांत ने अचानक अपने बैग में बम होने की धमकी दी और कहा, “तुम सब मरोगे।” उसकी यह बातें सुनकर विमान के क्रू मेंबर्स और बाकी यात्री डर गए। तत्काल सुरक्षा अधिकारियों को सूचित किया गया, जिसके बाद विमान को एप्रन पर वापस लाया गया और उसे आइसोलेशन में रखा गया।
पूरी रात विमान की बारीकी से जांच की गई। जांच के दौरान, किसी भी प्रकार के बम या खतरनाक सामग्री नहीं पाई गई। इस घटना में धमकी देने वाले यात्री को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जांच के बाद, ऐहतियाती कदमों के तहत अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
यात्री योहानाथन निशिकांत ने न केवल बम की धमकी दी, बल्कि क्रू मेंबर्स के साथ भी बहस की और अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। इस घटना ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा की व्यवस्था को एक बार फिर से सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट अधिकारियों ने विस्तृत जांच का आदेश दिया है।