
उत्तर रेलवे ने होली में घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. कुछ दिन पहले यात्रियों की संख्या देखते 18 होली स्पेशल ट्रेनें चलाई गयी थी. भीड़ काे देखते हुए अब और कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन होली को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. स्पेशल गाड़ियों का संचालन आनंद विहार टर्मिनल से किया जाएगा. इनमें ज्यादातर वाे गाड़ियां शामिल हैं जो यूपी बिहार की ओर जाएंगी.
सप्ताह में दाे दिन चलेगी मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल होली स्पेशलः 04048 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 12.03.2022 से 19.03.2022 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 09.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04047 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 13.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को मुजफ्फरपुर से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 11.30 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. रास्ते में यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, और हाज़ीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.

जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशलः 04060 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 11.03.2022 से 22.03.2022 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 10.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.50 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04059 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 12.03.2022 से 23.03.2022 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जयनगर से सायं 05.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सायं 07.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, बक्सर, आरा,पटना, बखत्यिारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर ठहरेगी
जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशलः 04064 आनंद विहारटर्मिनल-जोगबनी आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 12.03.2022 तथा 19.03.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04063 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 14.03.2022 तथा 21.03.2022 को जोगबनी से मध्यरात्रि 01.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्या छावनी, शाहगंज जं, आजमगढ़, मऊ जं, बलिया, छपरा, हाज़ीपुर, बरौनी जं, बेगुसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार तथा पूर्णिया जं पर ठहरेगी.
आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 12.03.2022 से 19.03.2022 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 08.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 13.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सीतामढ़ी से मध्यरात्रि 00.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पनिया हावा, नरकटियागंज और रक्सौल स्टेशन पर ठहरेगी.
सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशलः 04412 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 10.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्येक सोमवार और वीरवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04411 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 11.03.2022 से 22.03.2022 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. रास्ते में हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और सिमरी बख्तियारपुर पर ठहरेगी.नई दिल्ली-दरभंगा–नई दिल्ली होली स्पेशलः04068 नई दिल्ली-दरभंगा आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 10.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से सायं 07.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सायं 04.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04067 दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 11.03.2022 से 22.03.2022 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से सांय 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, पनियाहावा, नरकटियागंज, रक्सौल, तथा सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.