सीतापुर में पाइप लाइन लीकेज से परेशान राहगीर

महमूदाबाद, सीतापुर। रामकुंड चौराहे से अमीरगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर तहसील मुख्यालय के निकट काफी लंबे अरसे से जलापूर्ति के लिए डाली गई पाइप लाइन में लीकेज की समस्या से जलभराव की समस्या बनी हुई है। लीकेज की समस्या के समाधान के लिए पास-पड़ोस के लोगों ने पालिका प्रशासन से कई बार मांग की। पालिका प्रशासन द्वारा लीकेज की समस्या का समाधान भी कराया गया किंतु करीब पांच दशक पूर्व जलापूर्ति के लिए डाली गई पाइप लाइन अत्यंत जर्जर होने के कारण उस स्थान पर बार-बार पंचर होने से आसपास के व्यापारियों दूकानदारों के साथ राहगीरों को भारी समस्या का सामना का सामना करना पड़ रहा है। पाइप लाइन में लीकेज की समस्या के बाद जलभराव से परेशान होकर गुरूवार को अशफाक हुसैन, मो. दानिश, आरिफ हुसैन, मो. नईम, जियाउद्दीन आदि ने नगर पालिका के विकास को आईना दिखाने के लिए लीकेज समस्या वाले स्थान पर एक बोर्ड लगाकर पालिका का ध्यान इस और आकृष्ट करने का प्रयास किया।

आसपास के दूकानदारों ने बताया कि लीकेज की समस्या से लगातार मुख्यमार्ग पर जलभराव रहता है। जिससे निकलने वाले वाहनों से गंदा पानी उनकी दूकानों तक पहुंचता है। कभी-कभी वाहनों के निकलने से ग्राहकों पर भी गंदा पानी गिर जाता है जिससे उनके कपड़े भी गंदे होते हैं। मोख् दानिश बताते हैं कि करीब एक वर्ष पूर्व लीकेज की समस्या को ठीक करने के लिए पालिका द्वारा खोदे गए गड्ढे में एक बाइक सवार रात के अंधेरे में गिर कर काफी चोटिल हो चुका है। नागरिकों के साथ आसपास के दूकानदारों ने नगरपालिका से लीकेज की समस्या का स्थाई समाधान किए जाने की मांग की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक