बहराइच से जरवलरोड रेलमार्ग का लोकेशन सर्वे कर रही है पटना की फर्म

बहराइच l बहराइच से जरवलरोड रेलमार्ग के लिए सर्वे का फील्ड कार्य प्रारंभ हो चुका है l इसे मेसर्स स्काईलार्क डिजाइनर एंड इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, पटना द्वारा कराया जा रहा है। बहराइच से जरवलरोड रेल जोड़ो अभियान के संयोजक डॉ. सत्यभूषण सिंह द्वारा मांगी गई एक आरटीआई के उत्तर में रेल मंत्रालय ने बताया है कि उक्त रेलमार्ग के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे का कार्य प्रगति पर है और शुरुआती दौर में है।

जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय इस रेलमार्ग के लोकेशन सर्वे के लिए 28 फरवरी को ही 162.5 लाख रुपए स्वीकृत कर चुका है। डॉ. सत्यभूषण सिंह ने बताया कि यह हम बहराइच और कैसरगंज के लोगों के लिए खुशखबरी है।हमें आशा है कि यह सर्वे का कार्य शीघ्र पूरा होगा और उसके बाद रेलमार्ग के निर्माण का भी कार्य प्रारंभ होगा। इस रेलमार्ग के निर्माण के बाद बहराइच और कैसरगंज के लोग सस्ती और सुलभ रेल सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक