पटना आ जाओ भोजपुरी फिल्मों में हिरोईन बना दूंगा! फिर अश्लील वीडियो बनाकर बार-बार करता रहा रेप, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ जिले के सूरजपुर जिले में एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक युवती को फंसाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को भोजुपरी फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और अश्लील वीडियो बनाए।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने रील बनाने वाली युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर फंसा लिया। उसने फिल्म में काम दिलाने का झांसा दिया। फिर उसका शारीरिक शोषण किया। जब उसको आरोपी की सभी करतूतें समझ आईं तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

दरअसल, बिहारपुर की रहने वाली एक युवती को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक था। उसकी 2023 में इंस्टाग्राम पर ही एक युवक से पहचान हुई। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और युवक ने खुद को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा बताया। उसने युवती की तारीफ में कसीदे पढ़े और फिल्मों में हीरोइन बनाने का झांसा दिया।

मोबाइल छीनकर बनाया अश्लील वीडियो

आरोपी ने युवती की मोबाइल छीन लिया। उसके साथ अश्लील वीडियो भी बनाए। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर पटना बुलाया, जहां उसके साथ दु्ष्कर्म किया। आरोपी ने युवती को कई बार पटना बुलाया, लेकिन सपनों के इस दिखावटी रास्ते के पीछे उसकी एक घिनौनी साजिश थी। आरोपी युवक ने झूठे वादों के सहारे युवती का शारीरिक शोषण किया और मानसिक प्रताड़ना दी।

काफी दिनों तक शारीरिक शोषण होने के बाद उसने हिम्मत करके थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सूरजपुर पुलिस ने तुरंत साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और पटना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अब न्यायिक हिरासत में है।

सूरजपुर पुलिस जागरूकता फैलाने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर साइबर जागरूकता अभियान चला रही है। इसके बावजूद, ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।

यह भी पढ़े : उत्तरकाशी में क्यों कहर बरसा रही कुदरत! 12 साल बाद फिर तबाही, तीन जगह फटे बादल, जानिए आसमानी आपदाओं की वजह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक