पौड़ी : 30 जून तक सभी सड़क मार्गों की नालियां करें साफ-डीएम

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षा में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह तिथि निर्धारित कर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में गठित की गयी समिति में एक गैर सरकारी सदस्य को भी नियुक्त करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जो सड़क मार्ग दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील हैं, वहां आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दुर्घटनास्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश मार्गों पर साइनेज बोर्ड, कैश बैरियर सहित उपयुक्तानुसार साइनेज लगाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया कि 30 जून तक समस्त सड़कों की नालियों की साफ-सफाई करें, जिससे मानसून सीजन के दौरान पानी की निकासी सही रूप से हो सकेगी। जहां हाल ही में दुर्घटनाएं हुई हैं, समिति उन स्थानों का निरीक्षण कर दुर्घटनाओं कारण की पहचान करना सुनिश्चित करें।

दुर्घटना स्थलों में सुधारीकरण के जो जरूरी कार्य हैं, प्राथमिकता से कार्य पूर्ण करें। उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि नशा करके वाहन चलाने, तीव्र गति, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट, ओवरलोडिंग, बिना लाइसेंस, फिटनेस व अन्य रोकथाम हेतु नियमित रूप से प्रर्वतन कार्यवाही करें।

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के ट्रॉमा सेंटर कोटद्वार व श्रीनगर में चिकित्सक स्टॉफ की बराबर तैनाती रखने तथा चिकित्सा उपकरणों की किसी भी तरह की कमी न होने दें।

इस वर्ष 16 दुर्घटनाओं में 23 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि दो लंबित जांचों की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, आरटीओ अनिता चंद, अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल, प्रधान सहायक गजपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना