
भास्कर समाचार सेवा
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रेखीय विभागों के अधिकारियों के राजस्व वसूली से संबंधित मामलों तथा प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित रेखीय विभागों को राजस्व वसूली तथा प्रवर्तन संबंधित कार्यो को नियमानुसार संपादित करने, अपने से संबंधित राजस्व की तेजी से वसूली करने व इस संबंध में विभिन्न न्यायालयों, एजेंसियों और विभागों से समन्वय करके तेजी से मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वसूली मामलों को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
साथ ही उन्होंने नियमित अंतराल पर किए जाने वाले औचक निरीक्षण व छापेमारी इत्यादि कार्यो को निर्धारित प्रारूप पर निर्धारित समय में रिपोर्टिंग देने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन प्रवर्तन प्रकरणों में तहसील स्तर से उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के स्तर से निरीक्षण किया जाना है या विभागीय स्तर पर विभागीय व विभिन्न विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण या छापेमारी की जानी है।
वहां पर औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी से उनके द्वारा कितने औचक निरीक्षण किए गए तथा निरीक्षण के दौरान खामियां पाये जाने पर कितने वाद दायर किए आदि का तत्काल विवरण प्रस्तुत करने को कहा।
साथ ही उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को एक माह में कम से कम दो एक्साइज की दुकानों का औचक निरीक्षण कर राजस्व के सही प्रबंधन व नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करवाने को कहा। उन्होंने पूर्ति विभाग के ऐसे पूर्ति निरीक्षक जिन्होंने नियमानुसार खाद्य गोदामों, पेट्रोल पंप, एलपीजी गोदाम इत्यादि का औचक निरीक्षण और अपने फील्ड कार्यों में लापरवाही बरतने पर उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी इला गिरी, उप निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म दिनेश कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद, आबकारी अधिकारी केपी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोली सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।