पौड़ी : बाइक रैली निकालकर सड़क सुरक्षा पर लोगों को किया जागरूक

पौड़ी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कंडोलिया से विधायक राजकुमार पोरी तथा डीएम डॉ. आशीष चौहान ने हरी झंडी देकर बाइक रैली को रवाना किया। इस दौरान विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करने से ही सड़क दुर्घटनाओं तथा इससे होने वाली मृत्यु को रोका जा सकता है।

वही संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद ने बताया कि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक लोगों से सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके तहत बुधवार को कंडोलिया से छतरीधार होते हुए बस स्टेशन व एजैंसी चौक से कंडोलिया तक एक बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना