अपना शहर चुनें

पौड़ी : चारधाम यात्रा सुगम बनाने को लेकर SDM ने चलाया अभियान

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह व परिवहन विभाग की टीम ने श्रीनगर में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के दृष्टिगत यात्रा रूटों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत पाई गई कमियों के तहत चालान किए गए।

चारधाम यात्रा को देखते हुए उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह तथा परिवहन कर अधिकारी तारकेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाकार चालान किए गए।

यात्रा रूटों पर की चेकिंग, कमियों पर काटे चालान

इसमें बिना फिटनेस के 1, बिना लाइसेंस के 3, बिना टैक्स के 2, बिना सीट बेल्ट के 4, बिना हेलमेट के 3, ट्रिपल राइडिंग एक, मोबाइल यूज करते हुए एक, बिना परमिट 1, बिना वाहन बीमा पांच के चालन किए गए।

साथ ही तीन डील सस्पेंड किए गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्रीनगर ने स्थानीय लोगों एवं तीर्थयात्रियों से अपील की कि सभी यात्री यातायात के नियमों का पालन करें, जिससे यात्रा काल में यात्रियों के साथ राहगीर भी सुरक्षित रह सकेंगे।

खबरें और भी हैं...

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन