
शारिक खान
मुजफ्फरनगर ।समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल नेताओं तथा सपा रालोद गठबंधन विधायकों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए ,सभी गन्ना मिलों से तुरंत बकाया भुगतान कराने अन्यथा बकाया भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। सपा रालोद की संयुक्त मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि मिलो पर गन्ने का बड़ा बकाया रुका हुआ है। तथा भाजपा सरकार इसको दिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। मीटिंग में रालोद विधानमंडल दल के नेता व बुढाना विधायक राजपाल बालियान, चरथावल विधानसभा से विधायक पंकज मलिक, पुरकाजी विधानसभा विधायक अनिल कुमार, मीरापुर विधानसभा विधायक चंदन चौहान,रालोद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर व अन्य सपा रालोद नेताओं ने कहा कि बढ़ती महंगाई से हर वर्ग त्रस्त है खासतौर से किसानों का गन्ना मूल्य का बकाया रुकने से किसानों को इस बढ़ती महंगाई में भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है किसानों की पीड़ा को भाजपा सरकार समझने में असफल साबित हो रही है ।सपा रालोद किसानों के इस उत्पीड़न को कतई सहन नहीं करेगी तथा जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को पत्र लिखकर 1 सप्ताह के अंदर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान जारी कराने तथा 1 सप्ताह में गन्ने का बकाया भुगतान न होने पर सपा रालोद किसानों के हित में बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा। मीटिंग में रालोद नेता राममेहर राठी एडवोकेट, सपा जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य यूनुस चौधरी सहित अन्य सपा रालोद पदाधिकारी भी मौजूद रहे।