
- रेउसा थाना में हुई शांति समिति की बैठक
सेउता, सीतापुर। आगामी होली और ईद के त्यौहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाए के मद्देनजर सोमवार को थाना रेउसा परिसर में थानाध्यक्ष रेउसा हनुमंत लाल तिवारी की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आहूत की गयी। शांति समिति बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये संभ्रान्त नागरिकों ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी ने उपस्थित जनसमुदाय एवं ग्राम स्तरीय जनप्रतिनिधियों से वार्तालाप करते हुए कहा कि क्षेत्र में जलने वाली होली के स्थान को लेकर कहीं कोई समस्या है तो कृपा कर इस विषय में स्थानीय पुलिस से अपनी बात को साझा करें, ताकि होली जलने से पहले ही ऐसे मामले का पूरी तरह से समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अलविदा, ईद आदि को लेकर कहीं कोई समस्या है तो समय रहते उसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें जिससे मामले का न्याय पूर्ण हल निकाला जा सके।
थानाध्यक्ष ने कहा कि होली पर्व बेहतर ढंग से मनाएं, शराब अथवा अन्य नशीली चीजों का सेवन न करें, किसी पर जबरदस्ती रंग न डालें, सभी लोग विभिन्न धर्मावलंबियों की भावनाओं का सम्मान करें। सभी लोग आपस में भाईचारे, मेलमिलाप, सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं। इस मौके पर हामिद अली, रिजवान अहमद, अवधराम पाल, राहुल त्रिपाठी, उदय अवस्थी, शैलेन्द्र मिश्र, नन्दराम गौतम, रहमत अली, शफीक अहमद, रामेन्द्र शुक्ला सहित अनेक ग्राम स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।