कोतवाली सदर में हुई पीस कमेटी की बैठक

मसरूर खान/शावेज़ नक़वी

इटावा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पर्वों को लेकर दिए गए निर्देश को जनता तक पहुंचाने के लिए सदर कोतवाली में डीएम, एसएसपी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने कहा शहर में अलविदा जुमे और ईद की नमाज परंपरागत तरीके से होती है, शहर के लोग प्रशासन के सहयोग से पर्व मनाकर गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखेंगे। शिया धर्मगुरु मौलाना अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा इटावा ने डीएम एसएसपी से कहा कि पीस कमेटी का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जाये ताकि बैठक की सूचना मिल सके। सभासद शरद बसजपेई ने कहा इटावा का इतिहास रहा है कि यहां सभी पर्व मिलजुल कर मनाये जाते हैं, ईद और परशुराम जयंती भी मिलजुल कर मनाएंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा शाम को जो जाम लगता है जनता को उससे ईद तक निजात दिलाई जाए। महामंडलेश्वर ज्योतिषाचार्य हेतराम नाथ ने प्रशासन को आश्वस्त करते हुए कहा कि परशुराम जयंती और ईद का पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। डीएम श्रुति सिंह ने कहा हम जनता से अपेक्षा करते हैं कि आगामी पर्व मिलजुल आपसी सौहार्द के साथ मनाये जाएंगे। जिले में कोई भी नई परम्परा शुरू नहीं होगी, जिन कार्यक्रम में अनुमति आवश्यक होगी, उसकी अनुमति लेनी होगी।एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने कहा जनता ने जिस तरह होली का पर्व मनाया हम उम्मीद करते हैं कि ईद व परशुराम जयंती भी मिलजुल कर मनाएंगे। धार्मिक स्थलों पर जो लाउडस्पीकर परम्परागत लगे हैं वही लगे रहेंगे कोई नई परम्परा लागू नहीं होगी। पर्वों पर पुलिस और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। पीस कमेटी की बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, सीओ सिटी अमित कुमार, गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तरनपाल सिंह, मैनेजर दलजीत सिंह, कालीबाड़ी मन्दिर के महंत शिवानन्द महाराज, शनि महंत चन्द्रभान सिंह, मौलाना जाहिद रजा, हन्नान मंसूरी, हाफिज मोहम्मद अहमद, हाजी फजल यूसुफ, हाजी गुड्डू मंसूरी, व्यापारी नेता कामिल कुरैशी, इकरार अहमद, सभासद राम सिंह, दिलीप दुबे, हनी वारसी, मुमताज चौधरी, शावेज़ नक़वी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन शहर कोतवाल टीपी वर्मा ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें