
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। आगामी पर्वो को लेकर मंगलवार को कोतवाली पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कस्बा के गणमान्य लोगों एवं धर्मगुरुओ ने बढ़चढ़ भाग लिया। क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने पर्वो को सौहार्दपूर्ण एवं भाई चारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दे। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस उन पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएगी। छोटी छोटी घटनाओ की सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे पर्वो के दौरान कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके। सार्वजनिक स्थान पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नही किया जाएगा। बिना अनुमति के कोई भी शोभायात्रा एवं जुलूस नही निकाला जाएगा। धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रो को मानक के अनुसार ही बजाए। सोशल मीडिया पर अवांछनीय एवं उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें और बहकाबे में आकर कोई गलत कृत्य न करें। सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत ही सोच समझ कर करें। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने लोगों से कहा कि पर्वो को भाईचारे के साथ मनाएं। अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अराजकता फैलाने वालों को पुलिस चिन्हित कर रही है। किसी भी प्रकार की कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। बैठक में नायब तहसीलदार अजय संतोषी, व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय, संजीव जाखेटिया, सचिन दीक्षित, सुरेश चन्द्र आर्य, विकास वार्ष्णेय, नवेद अहमद खान, जाफर अली फारूकी, देवेंद्र कुमार, राजवीर सिंह कुशवाह, सुबोध गुप्ता, हाजी गुलाम मोहम्मद, बृज मोहन गुप्ता, नीरज वैश्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।