भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली परिसर में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार पांडे, ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
बुधवार को कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। आगामी त्योहारों को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आये सम्मानित ग्रामीणों व धर्म गुरुओं ने अपने अपने विचार रखें वही टांडा क्षेत्र के लोगों ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा सभी लोग आपसी सहयोग करते हुए अच्छे से त्योहार मनाते हे और होली के बाद शाम को घरों पर आकर होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होते हैं और गुजिया खाते है
चौपाइयों के बारे में बताया की हिन्दू मुस्लिम मिलकर होली का त्योहार कैसे मनाते हैं। इस बात से लोगों को अवगत कराया।वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को रंग से ऐतराज हो वह अपने घर से ना निकले । क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी ने बैठक में आए लोगों से आगामी त्योहारों की बावत किसी भी तरह को परेशानी है तो वह बताएं वही शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाए। ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में लोगों को बताए कि जिनको रंग से ऐतराज है वह अपने घरों में रहे और अगर ऐतराज नहीं है तो साथ में होली खेले। खुराफाती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि त्योहारों में विघ्न डालने वाले खुराफाती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर हे क्षेत्रो से आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार पांडे उप जिला अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी ,भीम सिंह , संदीप कुमार, व अन्य पुलिस अधिकारी क्षेत्र के लोग व व्यापार मंडल के आशीष कुमार वर्मा, हाजी शकील, अश्वनी वर्मा, विजेंद्र सिंह सैनी और अधिकारीगण आदि मौजूद रहे ।