बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

धार्मिक आयोजनों पर तेज आवाज में डीजे नही बजेंगे

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। त्यौहारों के सीजन के चलते शांति समिति की बैठक शनिवार को थाना कोतवाली में सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये एसपी सिटी कपिलदेव सिंह ने कहा किसी भी धार्मिक आयोजनों में तेज आवाज में बजाये जाने वाले डीजे वालो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी साथ ही उनके डीजे जब्त किये जायेंगे। बारावफात का जलूस शांति एवं आपसी सौहार्द के साथ निकाला जाये। व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा पचराहा सहित अन्य मस्जिदों पर रूट डाइवर्ट करने के लिये ट्रैफिक पुलिस लगाई जाये। विश्व जैन संग़ठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने कहा जलूसों के दौरान आवारा जानवर जलूस में प्रवेश न करे उसके लिये नगर पालिका उचित प्रबन्ध करे। जलूस कमेटी के अध्यक्ष रफत अली खान ने कहा शाम को निकलने वाले जलूस के समय शराब के ठेकों पर निगरानी रखी जाए। सिटी मजिस्ट्रेट ने पीस कमेटी के सदस्यों को भरोसा दिलाया किसी भी प्रकार की लापरवाही नही की जाएगी। सम्बंधित अधिकारियों की तैनाती जलूस में कर दी गई है। बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी भूपेन्द्र सिंह राठी, पीस कमेटी के सदस्य क़ामिल कुरैशी, जलूसों के अध्यक्ष कांजी सरफराज निजामी, गुड्डू मंसूरी, हाजी सरफराज, हनी वारिसी, शहनशाह वारिसी, भारतेन्द्र नाथ भारदाज, शीबू तौकीर, मुमताज आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें