नवरात्रि और ईद सकुशल संपन्न कराने के लिए सीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

  • नागरिकों से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की

मिहींपुरवा/बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली परिसर में सोमवार को आगामी ईद उल फितर त्यौहार और नवरात्रि महापर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने और नमाज को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी और थानाध्यक्ष हरिश सिंह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों के इमामों, गणमान्य नागरिकों और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में ईदगाह जाने वाले रास्तों पर अतिक्रमण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी ने सभी नागरिकों से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की। बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से ईद की नमाज को लेकर सभी ईदगाहों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा आम जनता से अपील की गयी कि सभी लोग नवरात्रि महापर्व और ईद के पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं। किसी भी समस्या या असुविधा की स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

इस दौरान मस्जिदों के इमामों ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि ईद उल फितर प्रेम, भाईचारे और एकता का त्योहार है। इस पवित्र मौके पर आपसी सौहार्द बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

इस बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी, थानाध्यक्ष हरिश सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शैलेंद्र सोनकर, उपनिरीक्षक शंकर सिंह, उपनिरीक्षक चंदन यादव,उपनिरीक्षक सुमित कुमार, उपनिरीक्षक अफजल खां, कास्टेबल विजय पासवान,प्रमोद पाल,अमरजीत,शैलेश,विपिन यादव के साथ ग्राम प्रधान चफरिया अजीज, मुस्लिम धर्मगुरु जान मोहम्मद,कारी कुदरत अली,गुलाम रईस ,अजीज नेता , जैद खान, अंजनी चतुर्वेदी, रफीक , हादी , जफरे आलम,असलम घोसी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन