
भास्कर ब्यूरो
अंबेडकरनगर। अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कन्नौजिया व अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय द्वारा टाण्डा तहसील स्थित सभागर कक्ष में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की गोष्ठी आयोजित कर सभी से शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने तथा आगामी त्यौहार होली को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई। उक्त गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी टांडा संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतावली टांडा विजेंद्र शर्मा, थानाध्यक्ष अलीगंज नागेन्द्र सरोज व अन्य अधिकरी/कर्मगण मौजूद रहे। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली जलालपुर में सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत सम्भ्रांत व्यक्तियों से शान्ति व्यवस्था व सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई।
वही जनपद के जलालपुर थाना मे होली व शबे बरात त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति जलालपुर की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय की अध्यक्षता में जलालपुर थाना परिसर में संपन्न हुई। संचालन कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने किया। बैठक में तहसीलदार आलोक रंजन सिंह ने भी भाग लेकर होली दहन स्थलों के विषय में जानकारी ली। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। श्री राय ने जुमा की नमाज, शबे बरात व होली पर्व आपसी सद्भाव एवं भाईचारा से मनाने की अपील करते हुए गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने की बात कही। तहसीलदार आलोक रंजन सिंह व कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने समस्याएं सुनी वह हर संभव निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रधान शैलेंद्र सिंह, राधेश्याम कनौजिया व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश मिश्रा,सुरेंद्र सोनी, बेचन पांडे ,रामजीत केसरी ऋषिकेश यादव,सहित तमाम गांवो के ग्राम प्रधान सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।